-
Advertisement
करवाचौथ स्पेशल: बॉलीवुड क्वीन बोलीं- जो नहीं मानते हैं वे उपहास ना उड़ाएं
शिमला। देशभर में रविवार को यानी आज को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड में कई सीन्स करवा चौथ के मौके पर फिल्माए जा चुके हैं। इसी बीच कंगना रनौत ने भी करवा चौथ को लेकर अपनी बचपन की यादें अपने चाहने वालों के साथ शेयर की हैं।
यह भी पढ़ें:जिद्दी के खलनायक आशीष विद्यार्थी ने सुबाथू में लिया बारिश का आनंद
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को बताया है कि हिमाचल प्रदेश में उनके परिवार के घर पर करवा चौथ का त्योहार कैसे मनाया जाता है। साथ ही कंगना रनौत ने करवा चौथ में विश्वास ना करने वालों को व्रतियों का उपहास न उड़ाने की सलाह दी है। कंगना रनौत ने कहा है कि जो लोग करवा चौथ को नहीं मानते हैं, वो इस व्रत में विश्वास करने वालों का मजाक ना बनाएं। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा है कि उन्होंने बचपन से ही अपनी दादी, मां और चाची को अपने आसपास की लगभग हर महिला को करवा चौथ पर उपवास करते देखा है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “बड़े होकर, मैंने अपनी दादी, मां और चाची को अपने आसपास की लगभग हर महिला को करवा चौथ पर उपवास करते देखा। उन्होंने मेहंदी लगाई, नेल पेंट लगाती हैं, गाने गाती हैं और दुल्हनों की तरह कपड़े पहनती हैं। करवा चौथ के दिन घर का पूरा माहौल बदल जाता है। घर के मर्द मजाकिया लहजे में अपनी पत्नियों से कहते हैं कि उनके भगवान अभी तक भूखे हैं, क्योंकि वे अब तक किचन में नहीं गई है। उनके बीच नजरों-नजरों में रोमांस भी होता है। चांद दिखाई नहीं दे रहा, इस बात को लेकर कई जोक्स भी बनाए जाते हैं। मुझे वो दिन बहुत याद आते हैं। व्रत करने वाले हर महिला को करवा चौथ मुबारक और जो नहीं करते हैं वो विश्वासियों का उपहास न करें।”
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group