- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। घर में फंदे पर झूली महिला और करीब दो माह पहले कुत्ते के काटे 8 साल के मासूम ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में दम तोड़ दिया है। बता दें कि पुलिस थाना फतेहपुर (Police Station Fatehpur) के तहत पड़ती पंचायत कुटवासी के गांव बनकेहड़ की 28 वर्षीय महिला ने गत 15 सितंबर को घर में फंदा लगा लिया था, जिसे परिजनों ने सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान महिला ने टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना में पंचायत हाड़ा के गांव हाड़ा के करीब 8 वर्षीय लड़के परमजीत पुत्र जीवन लाल को करीब 2 माह पूर्व आवारा कुत्ते ने काट लिया था, जोकि उपचार के बाद ठीक भी हो गया। गत दिवस अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसे सिविल अस्पताल फतेहपुर (Civil Hospital Fatehpur) लाया गया, लेकिन वहां से उसे नूरपुर और फिर टांडा रेफर कर दिया गया। टांडा पहुंचते ही लड़के की भी मौत हो गई। हालांकि़, मौत का कारण क्या रहा है इसका खुलासा नहीं हो पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem Report) में ही इस बात का खुलासा हो सकता है। डीएसपी ज्वाली ओंकार चंद ठाकुर ने बताया दोनों घटनाओं में दोनों की मौत टांडा में हुई है। इसलिए उनका पोस्टमार्टम भी टांडा में करवाया जा रहा है। बताया पुलिस ने दोनों घटनाओं पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -