-
Advertisement
Kangra News: समुद्र में डूबा मर्चेंट नेवी में कार्यरत इंजीनियर, घर में पसरा मातम
जवाली। जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वाली (Jawali) के चलवाड़ा निवासी पंकज जम्वाल (Pankaj Jamwal) की समुद्र में डूबने से मौत (Death) हो गई है। पंकज मर्चेंट नेवी (Merchant Navy) में थर्ड इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और जाखो से सूरत जाने वाले अंबुजा सीमेंट के जहाज़ पर अपनी ड्यूटी कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च को अंबुजा सीमेंट जहाज़ के आधिकारियों द्वारा पंकज जम्वाल पुत्र करनैल सिंह के लापता होने की सूचना परिजनों को मिली और एक दिन बाद उसका शव कोस्ट गार्ड, अन्य जहाज़ों और हेलिकॉप्टर की मदद से पोरबंदर (Porbandar) के पास समुद्र से बरामद किया गया।
मौत के सही कारणों का नहीं चला पता
पंकज के शव को मुंबई से घर भेजना था परंतु तकनीकी कारणों की वजह से अंतिम संस्कार परिजनों की उपस्थिति में 18 मार्च को मुंबई में ही कर दिया गया। आज शोकाकुल परिवार अस्थियां लेकर घर पहुंचा है। विभिन्न जांच एजेंसियां मृत्यु के कारणों का पता लगा रही हैं परंतु अभी तक पता नहीं चल सका है। पंकज कह मौत की खबर से घर में मातम पसरा हुआ है और इलाके में भी शौक है।
यह भी पढ़े:शिमला में आत्महत्या के दो मामले, युवक ने लगाया फंदा; महिला ने निगला जहर
-रविंद्र चौधरी