-
Advertisement
कांगड़ा का जवान ग्लेशियर में शहीद, अभी नहीं हुई थी शादी
Kangra Jawan: जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) का जवान सोमवार सुबह शहीद (Martyred) हो गया है। लिली गांव के रहने वाले जवान हैप्पी सिंह (25) ने ग्लेशियर में शहादत पाई है। वह 4 साल से सेना में सेवाएं दे रहे थे और ग्लेशियर (Glacier) गए उन्हें केवल 6 माह हुए थे। लेह में मौसम खराब होने के चलते जवान की पार्थिव देह को लाने में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। आपको बता दें कि अभी हैप्पी की शादी नहीं हुई थी।
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, शहीद जवान के गांव के कैप्टन अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सेना के अधिकारी ने सूचना दी है कि आपके गांव का एक जवान शहीद हुआ है। ड्यूटी के दौरान हैप्पी की तबीयत बिगड़ी और उन्हें चंडीगढ़ (Chandigarh) ले जाने की तैयारी की जा रही थी लेकिन इससे पहले ही हैप्पी का निधन हो गया। शहीद के माता-पिता को चंडीगढ़ आने के लिए ही कहा गया था। लेह में खराब मौसम की वजह से पार्थिव देह को लाने के लिए मुश्किल हो रही है। अधिकारी के अनुसार, जैसे ही मौसम ठीक होगा, विमान से हैप्पी की पार्थिव देह को उनके घर ले जाया जाएगा।