-
Advertisement
कोरोना काल में नौकरी जाने से परेशान कांगड़ा के युवक ने लगा लिया फंदा
कांगड़ा। कोरोना काल में नौकरी जाने से परेशान कांगड़ा जिला ( Kangra District)के एक युवक ने फंदा लगा कर आत्महत्या9 Suicide) कर ली। युवक के पास इनदिनों कोई काम नहीं था, जिसके चलते वह परेशान भी रहता था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम ( Post mortem)रवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें :- Himachal : खेल-खेल में 10 साल की मासूम के गले में लग गया फंदा, गई जान
जानकारी के अनुसार गगल पुलिस थाना के तहत बंडी गांव का रहने वाला पंकू कुमार ( 24) पुत्र फौजा राम चंडीगढ़ में नौकरी करता था। कोरोना ( corona)के चलते उसे घर आना पड़ा। पुछ समय बाद पता चला कि छंटनी के दौरान उसकी नौकरी(Job) चली गई है। ऐसे में वह घर पर ही थी। इसी बीच वह आसपास दिहाड़ी व मेहनत कर रहा थी।लेकिन उसे नियमित तौर पर काम नहीं मिल रहा था। ऐसे में वह डिप्रेशन में था। जिसके चलते उसने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। उधर गगल थाना प्रभारी के अनुसार युवक की चंडीगढ़ में नौकरी चले जाने के बाद वह पिछले काफी समय से तनाव में था। इसी के चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page