-
Advertisement
Himachal के कंवर चिराग भानु सिंह CJI के विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
शिमला। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कंवर चिराग भानु सिंह (Kanwar Chirag Bhanu Singh) को भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) के विशेष कार्यकारी अधिकारी (Special Executive Officer) के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले भी वह सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में रजिस्ट्रार के पद पर कार्य कर चुके हैं। कंवर चिराग भानु सिंह वर्तमान में श्रम न्यायालय शिमला (Labour Court Shimla) के पीठासीन अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं। 18 दिसंबर 1970 को मंडी (Mandi) जिला में जन्मे कंवर चिराग भानु सिह ने स्नातक की डिग्री मंडी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से हासिल करने के बाद वर्ष 1994 में प्रदेश विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में Corona curfew बढ़ाने और शादियों को लेकर क्या बोले जयराम- जानिए
इन्होंने प्रदेश बार काउंसिल से अधिवक्ता का लाइसेंस लेने के पश्चात हाईकोर्ट (High Court) के समक्ष वकालत शुरू की। वर्ष 2003 में इन्हें हिमाचल सरकार की ओर से डिप्टी एडवोकेट जनरल के पद पर तैनात किया गया था। वर्ष 2007 में यह अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए। इस पश्चात इन्होंने ऊना (Una) व सोलन (Solan) जिला न्यायालय में इस पद पर कार्य किया। इन्होंने श्रम न्यायालय धर्मशाला के पीठासीन अधिकारी के तौर पर भी कार्य किया। यह प्रधान सचिव कानून के पद पर कार्यरत रहे। इन्होंने ज्यूडिशल अकेडमी के निदेशक के पद पर भी कार्य किया। यह प्रदेश हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर भी तैनात रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group