- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में एजुकेशन गारंटी स्कीम (EGS) के तहत नियुक्त किए 148 शिक्षकों (Teachers) को नियमितीकरण का तोहफा मिल गया है। शिक्षा विभाग ने ईजीएस के तहत तैनात इन 148 शिक्षकों को नियमित कर दिया है। नियमितीकरण (Regularization) के बाद इन शिक्षकों को अब जेबीटी के रिक्त पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई हैं। हाल ही में हुई कैबिनेट (Cabinet) बैठक में उक्त शिक्षकों को नियमित करने का फैसला लिया था। कैबिनेट के फैसले के बाद आज हिमाचल शिक्षा सचिव ने 148 शिक्षकों को रेगुलर करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि नियमित किए इन एजुकेशन गारंटी स्कीम के तहत तैनात शिक्षकों को जेबीटी (JBT) के बराबर वेतन और अन्य वित्तिय आदि लाभ मिलेंगे। एसएसए के तहत हर छात्र को प्रारंभिक शिक्षा देना जरूरी किया गया है। इसके तहत ही इन शिक्षकों की नियुक्तियां करीब 15 साल पहले एसएसए (SSA) के तहत की गईं थीं। ईजीएस शिक्षक काफी लंबे समय से सरकार से नियमितीकरण की मांग कर रहे थे। लंबे समय से मामला सरकार के विचाराधीन था। कोरोना के चलते मामले में फैसला लंबित होता चला गया। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने उक्त शिक्षकों की सेवाएं नियमित करने का फैसला लिया था। अब इस बारे आदेश जारी हो गए हैं।
- Advertisement -