-
Advertisement
कर्नाटक विस चुनाव का ऐलानः 10 मई को मतदान और 13 को आएंगे नतीजे
कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Elections) का आज डंका बज गया है। राज्य की 224 विस सीटों के लिए में एक चरण में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसके तहत 10 मई को मतदान होगा और 13 को नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) राजीव कुमार ने इस बात का ऐलान प्रेस कांफ्रेंस में किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल है औक 24 अप्रैल कर नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। राज्य में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं, इस बार 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं। 16 हजार से ज्यादा मतदाता 100 से ज्यादा उम्र के हैं।
आयोग के अनुसार 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे। पहली अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी विस चुनावों में वोट कर सकेंगे। राज्य में 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे और 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे।

कांग्रेस फंस गई 500-500 के नोट में
कांग्रेस चुनाव की घोषणा के बीच नोट उड़ाने के मामले में फंस गई है। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह गाड़ी से बाहर निकलकर नोटों को उड़ा रहे हैं। यह वीडियो मांड्या जिले का है, जिसमे देखा जा सकता है कि डीके शिवकुमार प्रचार अभियान के दौरान नोट उड़ा रहे हैं। खास बात ये है कि आज ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है और इससे ठीक पहले डीके शिवकुमार का नोट उड़ाने का वीडियो सामने आया है।
