-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश सचिव करूण शर्मा ने थामा का AAP का दामन
शिमला। हिमाचल (Himachal) प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी (AAP) संगठन को मज़बूती देने में लगी हुई है । प्रदेश में आप का कुनबा बड़ा होता दिख रहा है । इसी कड़ी में आज कांग्रेस (Congress) के प्रदेश सचिव करूण शर्मा ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा । करूण शर्मा (Karun Sharma) हिमाचल के पालमपुर विधानसभा से एक बड़ा नामचीन चेहरा हैं । प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने गर्मजोशी से दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में आम आदमी पार्टी में शामिल कराया । करूण शर्मा ग्राम पंचायत सिद्धपुर सरकारी जोकि से प्रधान रह चुकें हैं, जो कि पालमपुर विधानसभा (Palampur Assembly) का एक बड़ा हिस्सा है, वे 1995 से 2021 लगातार प्रधान के पद पर हैं ।
यह भी पढ़ें:आम आदमी पार्टी का पंजाब में चला जादू हिमाचल में कांग्रेस की बढ़ी चिंता
प्रभारी रत्नेश गुप्ता के एक मुताबिक़ करूण शर्मा की ज्वाइनिंग से पार्टी को फ़ायदा मिलेगा । ये बात साफ़ है कि हिमाचल के लोग के साथ कांग्रेस और बीजेपी (BJP) के बड़े नेता भी अब भ्रष्टाचार मुक्त सरकार लाना चाहते है। जनता पूरी तरह बदलाव चाहती है कांग्रेस और बीजेपी के एक बार तेरी-मेरी सरकार की पॉलिसी (Policy) से परेशान हो गई है। करूण शर्मा पहली बार 2008 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पालमपुर का नोमिनेट अध्यक्ष बने और दूसरी बार चुनाव जीतकर 2010 में फिर से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पालमपुर (Palampur) का अध्यक्ष बने। 2014 में संगठनात्मक जिला पालमपुर का पहली बार जिलाअध्यक्ष भी बने, 2016 में फिर से संगठनात्मक जिला पालमपुर का जिलाध्यक्ष का पद संभाला । प्रदेश कांग्रेस कमेटी हिमाचल प्रदेश का प्रदेश के सचिव 2018 में भी बनाए गए है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page