-
Advertisement

Himachal में कश्मीरियों को फेरी लगाने से रोका, भड़क उठी महबूबा-Sukhu से हस्तक्षेप को बोली
Kashmiri Community Accused Local Shopkeepers In Bilaspur of Himachal: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर फेरी का काम करने वाले कश्मीरियों (Kashmiri)को काम करने से रोकने का मामला सामने आया है। जिला बिलासपुर के घुमारवीं इलाके में कुछ कश्मीरी फेरीवालों (Kashmiri Hawkers)का आरोप है कि उन्हें काम करने से रोका जा रहा है। स्थानीय लोग उन्हें काम करने से रोक रहे हैं। इस सबंध में कश्मीरी समुदाय के लोगों ने एसडीएम घुमारवीं (SDM Ghumarvi)को भी शिकायत दी है। इस पूरे मसले पर जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू (CM Sukhwinder Sukhu)और जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) से हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कश्मीरियों को टारगेट किया जा रहा है। ऐसा तीसरी बार हुआ है।
"Kashmiri shawl sellers in Himachal Pradesh's Bilaspur District are facing harassment, assault, and threats from right-wing groups. Despite proper documents, they're being barred from doing business and evicted. This is the third such incident, highlighting a worrying pattern of…
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 26, 2024
वहीं कश्मीरियों का आरोप है कि वह 30-40 साल से फेरी का काम कर रहे हैं। पिछले 15 दिनों से उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा। यही नहीं उनके मकान मालिक पर भी कमरा खाली कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे फेरी वाले परेशान है। उन्होंने एसडीएम से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी (Former Minister Altaf Bukhari) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मुझे बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं और रेहड़ी-पटरी वालों को कुछ स्थानीय बदमाशों की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा है और धमकियां दी जा रही हैं। उन्हें जगह छोड़कर घर वापस जाने के लिए कहा जा रहा है।
Shawl vendors from Kupwara complain of threats in Himachal Pradesh. Mushtaq Ahmad Tantray a resident of Kupwara district says that some people are harassing them and telling them to leave the area. @OmarAbdullah @OfficeOfLGJandK @TheSkandar @MirYanaSY @parawahid @sajadlone pic.twitter.com/0ga5L5K7f7
— Ahmad Firdous (@askahmadfirdous) December 26, 2024
उधर बिलासपुर से एसपी संदीप धवल के अनुसार उन्हें इस संबंध में एक शिकायत मिली है। दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा और बात की जाएगी।