-
Advertisement
कौल सिंह व बुटेल ने Dr. Rajesh Sharma के घर पहुंचकर माता उर्मिल के निधन पर जताया शोक
कांगड़ा। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह (Thakur Kaul Singh) व कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल आज हॉकी हिमाचल (Hockey Himachal) के उपाध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के घर उनकी माता उर्मिल शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। कौल सिंह व बुटेल (Asish Butail) ने डॉ. राजेश व परिवार के अन्य सदस्यों से अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैजनाथ के पूर्व विधायक किशोरी लाल भी उनके साथ थे।
यह भी पढ़ें: तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने भेजा संदेश, CM Jairam Thakurके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष उर्मिल शर्मा (Urmil Shrama) का बीते मंगलवार निधन हो गया था। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। उर्मिल शर्मा,पंडित बालकृष्ण शर्मा (Pandit Balkrishna Sharma) की पत्नी व श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा (Shree Balaji Hospital Kangra) के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) की माता थीं। वर्तमान में उर्मिल शर्मा की बहू कोमल शर्मा (Komal Sharma) नगर परिषद की अध्यक्ष हैं। पंडित बालकृष्ण शर्मा परिवार का कांगड़ा में एक बड़ा नाम रहा है। कांगड़ा में कभी ना भुलाया जा सकने वाला ये परिवार हमेशा से ही समाजसेवा में आगे रहा है। इसलिए उर्मिल शर्मा के पति पंडित बालकृष्ण शर्मा को उनके कार्यों और कृतित्वों को देखते हुए उन्हें युग पुरुष कहा जाता है। अपने जीवन में समाज सेवा के इतने कार्य उन्होंने किए, कि लोग स्वयं ही उन्हें मसीहा के तौर पर देखने लगे थे। उर्मिल शर्मा बेहद मधुर स्वभाव की महिला थीं,वह नगर परिषद की अध्यक्ष रहते हुए भी हमेशा आमजन की भलाई के लिए ही काम करती रहीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट
के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…