-
Advertisement
![Kaul-singh-Thakur.](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/youtube-th-final11.jpg)
ठाकुर कौल सिंह ने बताया- कांग्रेस को किस बात का है मलाल, सरकार का भी जताया आभार
मंडी। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर (Sirmaur) के हाटी समुदाय को सरकार द्वारा जनजातिय क्षेत्र का दर्जा देने पर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने सरकार का स्वागत किया है। वहीं, प्रदेश के बड़ा भंगाल, छोटा भंगाल और मंडी जिला के द्रंग विधानसभा के चौहार घाटी को जनजातिय क्षेत्र का दर्जा ना देने का कांग्रेस पार्टी को मलाल है। यह बात शुक्रवार को मंडी (Mandi) में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व में मंत्री रहे कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने कही। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी जनजातिय क्षेत्र का दर्जा दिलाने का पूरा श्रेय ले रही है, लेकिन पूर्व में रहे कांग्रेस नेताओं और केंद्र की सरकारों का भी इसमें बराबर का योगदान है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस बेरोजगारी-महंगाई के लिए बीजेपी पर लाएगी चार्जशीट : ठाकुर कौल सिंह
वहीं उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के द्वारा सिरमौर में दिए भाषणों में उन्हें सिरमौर का मामा होने की बात पर भी तंज कसा है। कौल सिंह ने कहा कि जिन सिरमौर के कर्मचारियों ने “जोईया मामा सुनदा नई-कर्मचारियां री मनदा नई” गाना गाया पहले तो सरकार ने उनको दूरदराज में तबादला कर प्रताड़ित किया, फिर अब चुनावी बेला में सीएम अपने आप को सिरमौर का मामा बता कर क्या साबित करने में लगे हुए हैं यह सभी जानते हैं। वहीं कौल सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई स्थानों पर इस प्रकार के उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। वहीं ताजा मामला प्रदेश के उना का भी जहां पर एक युवक को गोली से मार दिया गया। इसके साथ ही मंडी में कुछ स्थानों पर हवाई फायर आदि की घटनाएं सहमा देने वाली हैं। कौल सिंह ने प्रदेश सरकार पर अधिकारियों पर अकारण दबाव बनाने का आरोप भी लगाया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group