-
Advertisement
कौल सिंह बोले, प्रतिभा सिंह को देना चाहिए मंडी से टिकट, मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पर तीखे जुबानी हमले बोले हैं। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को अनुभवहीन बताते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर को सुपर सीएम नोटिफाई करने का तंज कसा। उन्होंने कहा कि उपचुनावों को लेकर सीएम आधे-अधूरे विकास कार्यों के उदघाटन कर रहे हैं जो उनकी अनुभवहीनता को दर्शाता है। वहीं महेंद्र सिंह ठाकुर इस वक्त सुपर सीएम बनकर सरकार चला रहे हैं। उन्होंने जयराम ठाकुर को भ्रष्टाचार करना और झूठ बोलना सीखा दिया है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से दुखी हैं लेकिन वे इस बात को खुले तौर पर नहीं बोल पा रहे क्योंकि ये सभी पार्टी के अनुशासन के साथ बंधे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने गुणवत्ताहीन अवमानना याचिका 25 हजार रुपए कॉस्ट सहित खारिज की
कौल सिंह ठाकुर से जब कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा सीएम पद को लेकर की जा रही दावेदारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दावेदारी करने से कुछ नहीं होता, जो भी तय होगा वो पार्टी हाईकमान ही तय करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी 50 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करके सत्ता में आएगी और पार्टी ही तय करेगी कि प्रदेश की बागडोर किसके हाथों में देनी है। कौल सिंह ठाकुर ने मंडी संसदीय सीट पर उपचुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के नाम की पैरवी की। उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह सबसे बेहतरीन प्रत्याशी साबित होंगी और दिवंग्त सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा किए गए कार्यों का उन्हें वोट के रूप में लाभ मिलेगा। उन्होंने फिर स्पष्ट किया कि वे उपचुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन पार्टी हाईकमान आदेश करे तो फिर वे पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी चेत राम ठाकुर, लाल सिंह कौशल, पवन ठाकुर और चंपा ठाकुर सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।