-
Advertisement
आखिरकार अपना ही किला नहीं संभाल पाए ठाकुर कौल सिंह
मंडी। दरंग सीट (Darrang Seat) से आठ बार विधायक रहे कौल सिंह ठाकुर (Koul Singh Thakur) की जीत को पक्का माना जा रहा था। यही कारण था कि वह खुद को सीएम पद के आईने में फिट भी देख रहे थे। मगर जब चुनाव परिणाम (Election सामने आए तो सारे के सारे अरमान धरे के धरे रह गए। अब चर्चा यह है कि ठाकुर कौल सिंह अपना ही गढ़ नहीं संभाल पाए कहां उन्होंने पूरे प्रदेश का सीएम बनकर पूरे प्रदेश को संभालने के सपने संजोए थे। फिलवक्त यह राजनीति है और इसका पता नहीं चलता कि ऊंट आखिर किस करवट बैठ जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags