-
Advertisement
शराब घोटाला: सीबीआई मुख्यालय पहुंचे केजरीवाल, धरने पर बैठे भगवंत मान-राघव चड्ढा
दिल्ली के शराब घोटाले (Liquor Scam Case) में आज पूछताछ के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarters) पहुंचे। सीबीआई दफ्तर के नजदीक लोधी रोड पर पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोका। गुस्साए आप कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया औक पंजाब से सीएम भगवंत मान व सांसद गौरव चड्डा धरने पर बैठ गए।इससे पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट (Rajghat) स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचे थे। यहीं से केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। सीबीआई ने 11 बजे अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। सीबीआई की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने के सवाल पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो सवाल पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे। बीजेपी के लोग तो कह रहे हैं, बीजेपी वाले सीबीआई को कंट्रोल करते हैं।
ज़ुल्म और अत्याचार के ख़िलाफ़ हम जनता की आवाज़ और उम्मीद बनकर आख़िरी साँस तक लड़ेंगे। ईश्वर हमारे साथ हैं। pic.twitter.com/fGgOiU5Wzk
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2023
कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो
सीबीआई के सामने पेश होने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ देश विरोधी ताकतें (Anti-National Forces) नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो। केजरीवाल ने अपने आवास के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कुछ राष्ट्र-विरोधी ताकतें नहीं चाहतीं कि भारत का विकास हो। मैं इन ताकतों से कहना चाहता हूं कि देश प्रगति करता रहेगा।
बीजेपी, आप को किनारे लगाने की कोशिश कर रही
केजरीवाल ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, गुजरात में बीजेपी के 30 साल के शासन में नरेंद्र मोदी 12 साल सीएम रहे, लेकिन किसी स्कूल की हालत नहीं सुधरी। दिल्ली की आप सरकार ने पांच साल में सरकारी स्कूलों की कायापलट कर दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी, आप को किनारे लगाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी (BJP) ने पहले सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, अब उन्हें गिरफ्तार (Arrest) करना चाहती है।