- Advertisement -
एर्नाकुलम। केरल (Kerala) स्थित एर्नाकुलम से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मलेशिया से लौटने के बाद एर्नाकुलम के अस्पताल में आइसोलेशन में रखे गए केरल के 36-वर्षीय जैनेश की निमोनिया (Pneumonia) से मौत हो गई है। उसकी कोरोना वायरस (Coronavirus) और स्वाइन फ्लू की पहली जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और दूसरी रिपोर्ट का इंतज़ार हो रहा था। दरअसल, गुरुवार को भारत लौटे जैनेश को खांसी, थकान और सांस लेने में समस्या थी। चिकित्सकों अधिकारियों ने बताया कि उसे डायबीटिज भी थी।
बताया गया कि शरीर के ज्यादातर अंगों के काम बंद कर देने के कारण शुक्रवार रात साढ़े 12 बजे उसकी मौत हो गई। उसके नमूनों को अलापुझा में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में विस्तृत जांच के लिए भेजा गया है और परिणामों की प्रतीक्षा की जा रही है। वहीं मौत होने के बाद सामने आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि एर्णाकुलम जिला कलक्टर एस सुहास शुक्रवार को मरीज से मिलने अस्पताल गए थे। भारत में कोरोना वायरस के तीन मामले केरल से ही सामने आए थे लेकिन सभी की हालत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
- Advertisement -