-
Advertisement
Video:अमृतपाल फरार-पंजाब में बवाल, मोहाली में निहंग नंगी तलवारें लेकर सड़क पर
खालिस्तान समर्थक (Khalistan Supporter) अमृतपाल (Amritpal) के 78 साथियों को पंजाब पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार (Arrested by Punjab Police) कर लिया। यह गिरफ्तारियां अजनाला थाने (Ajnala police station) पर हमले से जुड़े केस में की गईं। गिरफ्तारी के विरोध में मोहाली (Mohali) में प्रदर्शन शुरू हो गया। यहां चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर लगे इंसाफ मोर्चा में मौजूद लगभग 150 निहंग नंगी तलवारें और डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। अमृतपाल फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश के लिए अभियान छेड़े हुए हैं।
रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
मोहाली में शाम 5 बजे से एयरपोर्ट रोड जाम करके बैठे निहंगों के प्रदर्शन (Demonstration of Nihangs) में भीड़ बढ़ती जा रही है, जिसके बाद यहां रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) के अलावा बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर भी तैनात कर दिया गया। इसके चलते पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, कई जिलों में धारा 144 (Section 144) लगा दी गई है।