खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके 6 साथी गिरफ्तार, पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल और उसके 6 साथी गिरफ्तार, पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद

- Advertisement -

वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख खालिस्तान समर्थक (Khalistan Supporter) अमृतपाल (Amritpal Singh) और उसके 6 साथियों को पंजाब पुलिस ने जालंधर के मैहतपुर इलाके में शनिवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। उस समय ये सभी मोगा की ओर जा रहे थे। यह गिरफ्तारी अजनाला थाने पर हमले से जुड़े केस में हुई है। पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया। पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है। इस बीच हालात की गंभीरता को भांपते हुए पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।


पूर्व सूचना के आधार पर घेराबंदी की थी

जालंधर के मैहतपुर में पुलिस ने हथियारों के साथ अमृतपाल के समर्थकों को गिरफ्तार किया। सैकड़ों की संख्या में पुलिस वालों ने इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया था। दरअसल पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी। पुलिस की तीन टीमें इनका पीछा करने में लगी हुई थी। जैसे ही बाजार मे दोआबा अस्पताल के पास इनकी गाड़ी पहुंची पुलिस ने उन्हें घेर लिया। पुलिस ने इन्हें घेर कर गिरफ्तार कर लिया।

सिख संगठनों ने हाईवे किया जाम

अमृतपाल सिंह को आज चार बजे जिले के कस्बा भदौड़ के बैसाखी वाला गुरूघर में धार्मिक समारोह में शिरकत करने आना था। इसी बीच उनके साथियों की गिरफ्तारी के विरोध के चलते कार्यक्रम नहीं हुआ। करीब एक हजार लोगों सहित सिख संगठनों ने भदौड़ मेन हाईवे पर जाम कर दिया है। अमृतपाल के समर्थकों की गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे हैं।

पंजाब में माहौल तनावपूर्ण

अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर हो रही कार्रवाई के बाद पंजाब में माहौल तनावपूर्ण है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पंजाब में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। राज्य में इंटरनेट सेवाएं कल दोपहर 12 बजे तक के लिए बंद कर दी गई हैं।

यह भी पढ़े:खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह बोला, मैं भारतीय नहीं-जांच में जुटी एजेंसियां

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | Khalistan supporter Amritpal Singh Arrested | Waris Punjab De Amritpal Singh Arrested | Amritpal Singh Arrested with six supporters | Internet service suspended in Punjab | Amritpal Singh Supporters of Pro-Khalistan
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है