-
Advertisement
अखबार के पैसे लेने का बहाना ना चला तो बाथरूम बोल घर में घुसा था हत्यारा
ऊना। अंब (Amb) उपमंडल के प्रतापनगर में हुई 15 साल की किशोरी हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। इस हत्याकांड (Massacre) के पीछे की जो असली वजह सामने आई है वह बहुत ही चौंकाने वाली है। हत्या के आरोपी का एक साल से मृतक किशोरी के घर आना-जाना था। उक्त आरोपी एक साल पहले उनके घर प्लंबर (Plumber) का काम भी कर चुका था। हत्या के पीछे की वजह एकतरफा प्यार की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एक तरफा प्यार के चलते दिया वारदात को अंजाम
प्लंबर का काम करने के साथ यह आरोपी अखबार बांटने का काम भी करता था। पुलिस (Police) की जांच में खुलासा हुआ कि 5 अप्रैल को करीब दोपहर एक बजे अंब का आसिफ मोहम्मद प्रार्ची के घर पहुंचा। छात्रा ने जाना पहचाना चेहरा देखा और पूछा कि कैसे हो] सामने से आवाज आई कि वो अखबार (NewsPaper) के पैसे लेने आया है,160 रुपए । छात्रा घर के अंदर पैसे लेने चली गई, लेकिन उस समय मेन गेट बंद था। उसके बाद आसिफ (Asif) ने बाथरूम प्रयोग करने के लिए छात्रा को कहा। जान पहचान होने के चलते छात्रा ने दरवाजा खोल दियाा। आसिफ ने बाथरूम प्रयोग किया और छात्रा को पीछे से पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में 15 साल की किशोरी की बेरहमी से हत्या, घर में खून से लथपथ मिला शव
घर में रखे पेपर कटर से गला रेत डाला
छात्रा (Students) ने आसिफ को धक्का दिया और थप्पड़ मार दिया और उसकी शिकायत करने की बात कही। आसिफ के सिर पर खून सवार था और एक प्रोफेशनल किल्लर (Professional Killer) की तरह उसने छात्रा को पीछे से पकड़ा और घर पर ही रखे पेपर काटने वाले पेन कटर (Paper Cutter) से छात्रा का गला रेत दिया। आसिफ ने ये कत्ल इतने इत्मिनान से किया कि उसके बाद वो साथ वाले घर में भी अखबार के पैसे लेने गया, ताकि उस पर किसी का शक न जाए, लेकिन हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने उस क्षेत्र का सबसे पहले डाटा डंप चेक किया। क्षेत्र के साथ लगते सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फिर पाया कि दोपहर करीब 1 बजे के सिर्फ दो लोग ही आए।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः घर की दूसरी मंजिल में सफाई कर रही महिला का बिगड़ा बैलेंस, नीचे गिरने से मौत
एक कचरा उठाने वाले और दूसरा आसिफ। दोनों से पूछताछ की गई और पुलिस ने जब तथ्यों को खंगाला तो आरोपित पुलिस हिरासत में आ गया। आरोपित ने जुर्म कबूल भी कर लिया और पुलिस ने हत्या में प्रयोग होने वाला हथियार बरामद कर लिय। एसपी ऊना (SP Una) अर्जित सेन ने बताया कि हत्यारे को काबू कर लिया गया है। साथ ही हत्या के दौरान प्रयोग किए गए पेपर कटर को भी बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:पुराने लेनदेन मामले में हुई हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा, युग हत्याकांड पर भी अपडेट
अंब के ही वार्ड दो का रहने वाला है आसिफ
जिला ऊना (Una) के अंब उपमंडल मुख्यालय के प्रताप नगर में 15 साल की किशोरी के हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस ने मृतका प्राची के कत्ल के इल्जाम में उपमंडल मुख्यालय अंब के ही वार्ड 2 निवासी 23 वर्षीय आसिफ मोहम्मद पुत्र ताज मोहम्मद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उसे शुक्रवार को ही माननीय अदालत (Court) में पेश किया जाएगा। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन झलेड़ा में पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने वारदात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हत्या का आरोपी आसिफ मोहम्मद गलत नियत से मृतका के घर में घुसा था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दामाद ने ससुर की कर दी हत्या, नदी में धक्का देकर उतारा मौत के घाट
उन्होंने बताया कि न्यूज़ पेपर बांटने का काम करने वाले आसिफ मोहम्मद ने घर में घुसने के लिए न्यूज़पेपर के पैसे लेने का बहाना बनाया। इसी घर में आरोपी करीब 1 साल पहले प्लंबिंग का काम भी कर चुका है लिहाजा किशोरी उसे अच्छी तरह से जानती थी और उसने युवक को आसानी से घर में आने दिया, लेकिन घर में घुसते ही आरोपी ने किशोरी को गलत नीयत से छेड़ने का प्रयास किया, जिसका किशोरी ने विरोध किया और आरोपी को धक्के देकर बाहर निकालने का भी प्रयास किया। इसी के चलते तैश में आए आसिफ मोहम्मद ने घर के टेबल पर पड़ा पेपर कटर उठाकर प्राची पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर किया जानलेवा हमला, आई गंभीर चोटें
अखबार का बिल लेने के बहाने घर में घुसा था आरोपी
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मृतका के घर के आसपास ज्यादा घर नहीं थे और इसी वजह से आरोपी अखबार का बिल लेने के बहाने घर में दाखिल हुआ और छात्रा से प्यार (Love) का इजहार कर छेड़छाड़ करने लगा। जब छात्रा ने इस पर आपत्ति जताई तो गुस्से में आए आरोपी ने घर में पड़ा पेपर कटर उठाया और छात्रा के गले में दे मारा। इसके बाद छात्रा वहीं जमीन पर गिर गई और आरोपी मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः पत्नी की हत्या करने पर पति को उम्र कैद की सजा, 30 हजार जुर्माना
अंब थाने में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा
अंब के प्रताप नगर में हुई छात्रा की हत्या मामले में स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया है। अंब थाना के बाहर करीब 500 लोग एकत्रित होकर आरोपी को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है की पुलिस आरोपी को उनके हवाले कर दे। वहीं कुछ लोग आरोपी को फांसी की मांग कर रहे हैं। इस समय मौके पर एसपी ऊना समेत तमाम पुलिस अधिकारी हैं जोकि लोगों को शांत करवाने में जुटे हैं।