-
Advertisement
सेल्फी पर यूं उखड़ गया पठान,वीडियो देख फैंस बोले घमंड आ गया
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (King of Bollywood Shahrukh Khan) यूं तो हमेशा अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उनका जो रूप सामने आया है उसने फैंस (New Look Surprised Fans) को भी चौंका दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर शाहरुख खान ने सेल्फी लेने के लिए आगे आए एक फैन का हाथ झटक दिया और गुस्से में आगे बढ़ गए। पठान का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है और लोग शाहरुख के इस बदले अंदाज को उनका एटीट्यूड बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। कुछ फैंस ने लिखा है भाई को घमंड आ गया है।
A fan came in front of Shahrukh Khan to take selfie with him at Mumbai airport but Shahrukh Khan denied.#ShahRukhKhan #SRK #Bollywood pic.twitter.com/FAZhJlbfwY
— Bollywood Only (@BollywoodOnly1) May 3, 2023
शाहरुख काफी गुस्से में आगे बढ़ते दिख रहे
पठान फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान के सितारों एक बार फिर बुलंदियों पर हैं। ऐसे में हर कोई अपने फेवरेट एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेचैन रहता है, लेकिन शाहरुख ने हाल में जो किया उस बात ने फैंस को काफी निराश (Fans Very Disappointed) किया है। इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख एयरपोर्ट (Airport) पर जा रहे होते हैं, इस दौरान एक फैन अपना मोबाइल लेकर शाहरुख खान के साथ (Selfie) सेल्फी लेने के लिए आगे आता है, लेकिन जैसे ही वह अपने मोबाइल (Mobile) सामने रखता है, शाहरुख अपने हाथ से उसका हाथ झटक देते हैं और वह फैन पीछे हट जाता है। वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद शाहरुख काफी गुस्से में आगे बढ़ जाते हैं।