-
Advertisement
Kisan Andolan ने आम जनता के लिए खड़ी की मुसीबत, फल-सब्जियां महंगी,और भी किल्लत
Kisan Andolan : नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली चलो मार्च (Delhi Chalo March) का आज दूसरा दिन है। किसान आज फिर दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं ऐसे में पुलिस ने किसानों पर सुबह से ही आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल भारी संख्या में तैनात हैं। कल सिंघु बॉर्डर पर जमकर बवाल हुआ था देर रात तक प्रदर्शनकारी किसान बॉर्डर के आसपास जाते रहे और पुलिस आंसू गैस के गोले दागती रही। ऐसे हालात में किसान आंदोलन का असर सीधा आम आदमी पर पडना शुरू हो गया है। यातायात बाधित होने के चलते फल-सब्जियां महंगी होने लगी है तो पेट्रोल-डीजल की भी किल्लत खड़ी होने लगी है।
कारोबारियों को डर सता रहा
कारोबारियों को किसान आंदोलन (Kisan Andolan) की मार कारोबार पर पड़ने का डर सता रहा है। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए सिंघु, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं पर कई स्तर पर बैरिकेड लगाए गए हैं। इससे सामान्य यातायात के साथ ही माल ढुलाई करने वाले वाहनों की दिल्ली में आवाजाही प्रभावित (Traffic Disruption) हो रही है। ट्रांसपोर्टर भी दिल्ली (Delhi) में माल लाने में कतरा रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि इस आंदोलन से शादियों के सीजन में होने वाला कारोबार भी प्रभावित हो सकता है।
फल व सब्जियों की घट सकती है आवक
कारोबारियों (Businessmen) के मुताबिक अभी इस आंदोलन का कारोबार पर उतना असर (Impact) नहीं हुआ है। लेकिन आंदोलन लंबा खींचने पर माल की आवाजाही बाधित होने के साथ ही कारोबार में गिरावट आ सकती है। इसी तरह के हालात अगले दो.तीन रहने पर फल व सब्जियों (Fruits and Vegetables) की आवक घट सकती है। सब्जियां लाने वाले ट्रक मंडी में दूसरे या अंदर के रास्तों से आएंगे। जिन्हें आने में ज्यादा समय लगेगा। ऐसे में महंगाई बढेगी। इसी तरह की मार पेट्रोल व डीजल पर भी पडने लगी है।
हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप
किसान आंदोलन के चलते उधर, हरियाणा (Haryana) के सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह ठप (Internet Services Completely Ban) कर दी गई हैं। इन जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा शामिल हैं। वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस समेत सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित की गई हैं।
-पंकज शर्मा