-
Advertisement
Kisan Andolan : दिल्ली कूच से पहले बिगड़ने लगा माहौल, ट्रैक्टर-ट्रॉली से प्रदर्शन पर रोक
पंकज / नई दिल्ली। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है। किसान (Farmers) संगठन कल यानी 13 फरवरी को दिल्ली कूच करेंगे। वे अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं। हरियाणा में किसान आंदोलन (Kisan Andolan) की वजह से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। ट्रैक्टर-ट्रॉली से प्रदर्शन पर प्रतिबंध (Protest Banned With Tractor-Trolley) लगा दिया गया है।
This is how Govt of India welcomes the farmers coming for talks to New Delhi.
Did they do the same in Europe too @PeterSweden7?
13 Feb, “Delhi march”#FarmersProtest #FarmersProtest2024
— Sangha/ਸੰਘਾ/संघा/سنگھا (@FarmStudioz) February 12, 2024
बीएसएफ-रैपिड एक्शन फोर्स की 50 कंपनियों तैनात
प्रदेश में बीएसएफ (BSF) और रैपिड एक्शन फोर्स की 50 कंपनियों की तैनाती की गई है। लिंक मार्गों पर भी पुलिस की भारी तैनाती है। सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों के आने से पहले पुलिस ने नाके लगा दिए हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसी के चलते सिंघु बॉर्डर पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं। वाहनों की गति थम गई है। उधर, किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। सभी मुख्य बॉर्डरों के लिए यह ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें भारी वाहनों के दिल्ली में आवागमन पर रोक लगाई गई है। हल्के वाहनों के लिए मुख्य बॉर्डरों की बजाए आसपास के स्थानीय बॉर्डरों का प्रयोग दिल्ली में आवागमन के लिए प्रयोग करने की सलाह दी गई है।