-
Advertisement
अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, हिमाचल की सहकारी सभाओं में भी बनेंगे किसान क्रेडिट कार्ड
धर्मशाला। किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनबाने के लिए ना बैंकों के कितने चक्कर काटने पड़ते हैं। मगर अब किसानों को किसान क्रेडिट बनाने के लिए बैंक की शाखाओं (Bank Branches) में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि हिमाचल प्रदेश की सहकारी सभाएं भी अब क्रेडिट बना सकेंगी। इस सुविधा को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक अपने अधीन आने वाली सोसायटियों को देगा। इस सुविधा को देने के लिए केसीसीबी प्रयास कर रही है। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक का 76वां साधारण अधिवेशन धर्मशाला में सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़ें:केसीसी बैंक के 953 अधिकारी व कर्मचारी किए पदोन्नत, संशोधित वेतनमान भी मिलेगा
इस दौरान निदेशक मंडल (Board of directors) के सामने डेलीगेट्स ने अपने कई सुझाव रखे। वहीं इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई। वहीं इस दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के चेयरमैन राजीव भारद्वाज ने बताया कि केसीसीबी अपने अंडर वाली सोसायटियों में किसान क्रेडिट की सुविधा देने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 10 से 15 दिन में केसीसीबी को यूपीई से जोड़ दिया जाएगा। निदेशक मंडल की बैठक में बात सामने आई कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की कई शाखाओं में पानी तक पिलाने के लिए कर्मचारी नहीं हैं। कहीं अगर कर्मी हैं तो उनसे कैशियर का काम लिया जा रहा है। यह समस्या नूरपुर-इंदौरा सहित अन्य क्षेत्रों में देखने को मिल रही हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group