-
Advertisement
किशन कपूर ने कुगती के केलंग मुराली मंदिर में टेका माथा
चंबा। हिमाचल के कांगड़ा और चंबा जिला के सांसद किशन कपूर (Kishan Kapoor) इन दिनों चंबा (Chamba) प्रवास पर हैं।
किशन कपूर अपने भरमौर (Bharmaur) दौरे के दौरान कुगती के केलंग मुराली मंदिर पहुंचे और माथा टेका। इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्यों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
किशन कपूर ने मंदिर में प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि लगभग 34 साल बाद मुझे एक बार फिर केलंग देवता (Keylang Devta) के दर्शन करने का सौभाग्य मिला।
मैंने देवता से प्रदेश की जनता में खुशहाली और देव कृपा बनी रहे यह प्रार्थना की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पहली यात्रा की कई सारी यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा कि भरमौर व कुगती में बहुत ज्यादा विकास हुआ है।
जो कि प्रशंसनीय कार्य है। किशन कपूर के साथ यात्रा में उनके परिवार के सदस्यों के अलावा एसडीएम भरमौर, डीएफओए डीएसपी, अभियंता आईपीएच, एसएचओ आदि भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group