- Advertisement -
वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर है। वाहन चालक अब परेशान हुए बिना अपनी गाड़ी किसी भी सड़क पर लेकर जा सकते हैं। दरअसल, जेके टायर्स नाम की कंपनी ने फोर-व्हीलर के लिए पंचर रेजिस्टेंस टायर्स (Puncture Resistance Tyres) यानी पंचर ना होने वाले टायर्स की रेंज पेश की है।
गौरतलब है कि अक्सर वाहन चालकों को आए दिन टायर पंचर होने की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में जेके टायर्स की टायर्स की ये रेंज उनके लिए काफी फायदेमंद रहेगी। कारों के लिए इन पंचर गार्ड टायर्स को खासतौर पर सेल्फ हीलिंग इलास्टोमर इनर कोट तकनीक के साथ तैयार किया गया है।
कंपनी का कहना है कि टायर्स पर ऐसी कोटिंग के चलते पंचर होने पर भी टायर अपने आप ठीक हो जाता है और जहां से हवा निकल रही होती है, वहां भी सुराख खुद भर जाता है। कंपनी का कहना है कि ये टायर 6 मिलीमीटर तक मोटे कील का पंचर खुद ठीक कर लेता है।
कंपनी ने ये दावा किया है कि सबसे बेहतर प्रदर्शन के हिसाब से इन टायर्स को तैयार किया गया है और इस टायर की टेस्टिंग भारत की सभी कच्ची व पक्की सड़कों पर की गई है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रधुपति सिंघानिया ने कहा कि जेके टायर्स हमेशा अनोखे तकनीकी सुधारों में आगे रहा है। कंपनी अब पंचर गार्ड टायर तकनीक लाई है। ये तकनीक वाहन मालिकों को हाई लेवल की सुरक्षा भी देती है।
- Advertisement -