-
Advertisement
दुनिया का सबसे बड़ा फूल, 40 साल की आयु में खिलता है सिर्फ चार बार
दुनिया में कई तरह के पेड़-पौधे पाए जाते हैं। इन पेड़-पौधों पर तरह-तरह के फल फूल (Flower) लगते हैं, जो कि देखने में बेहद सुंदर होते हैं और उनकी महक भी बहुत अच्छी होती है। हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे फूल के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना हो। इस फूल को देखने के लिए नाक बंद करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:औषधीय गुणों से भरपूर है ये फूल, जानिए इसके शानदार फायदे
बता दें कि इस फूल को दुनिया का सबसे बड़ा फूल माना जाता है। हम बात कर रहे हैं एमोर्फोफैलस टाइटेनम (Titanium) नाम के फूल की। कहा जाता है कि एमोर्फोफैलस टाइटेनम फूल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है, लेकिन हर इंसान इस फूल के पास जाने से पहले दस बार सोचता है। ये फूल ज्यादातर इंडोनेशिया (Indonesia) के सुमात्रा इलाके में पाया जाता है।
सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये फूल 40 साल की आयु में सिर्फ चार बार ही खिलता है और महज 48 घंटे के लिए ही खिलता है। बताया जाता है कि खिलने पर इस फूल की ऊंचाई लगभग तीन मीटर तक हो जाती है। इस फूल को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ उमड़ती है।
बता दें कि टाइटेनम फूल की इस प्रजाति को दुनिया की सबसे संवेदनशील प्रजाति की सूची में शामिल किया गया है। कहा जाता है कि इस फूल से सड़े हुए मांस जैसी दुर्गंध आती है। यही कारण है कि इस फूल को देखने के लिए लोगों को नाम बंद करना पड़ता है। दुनिया के सबसे बड़े फूल को दुनिया का सबसे बदबूदार फूल भी कहा जाता है।