-
Advertisement
घर में कितना कैश रखना लीगल, जान लें नहीं तो काटेंगे इनकम टैक्स ऑफिस के चक्कर
Cash limit For Home : आज के डिजिटल दौर में हर कोई कैशलेस (cashless) हो रहा है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन मनी (Online Money) के बदले कैश को ज्यादा महत्व देते हैं। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं तो घर में कैश रखने से संबंधित ये नियम आपको जरूर जान लेना चाहिए। आज हम इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कि घर पर आप कितना कैश रख सकते हैं। क्योंकि घर में ज्यादा कैश रखना आपको कई बार मुसीबत में भी डाल सकता है और इनकम टैक्स ऑफिस (Income Tax Office) के चक्कर तक आपको काटने पड़ सकते हैं।
कैश रखना गलत नहीं, पर प्रूफ जरूरी
आपको बता दें, हालांकि घर पर कैश रखने से संबंधित कोई लिमिट नहीं हैं आप चाहे जितना मर्जी कैश रखें। लेकिन, आपके पास ये कैश कहां से आया इसका प्रूफ आपके पास जरूर होना चाहिए। क्योंकि अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) को ऐसा लगा कि आपके पास पड़ा कैश संदिग्ध हैं तो आपको इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपके घर में मौजूद कैश वैलिड है तो आप उससे जुड़े दस्तावेज दिखा सकते हैं। आप पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकती। हालांकि अगर आप दस्तावेज दिखाने में असफल होते हैं। और यह साबित नहीं कर पाते हैं कि घर में जो कैश है वह सही तरीके से कमाया गया है तो फिर आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। आप इस कैश से संबंधित जानकारी अगर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दे पाते हैं तो जितना भी कैश है उसका 137% तक टैक्स आपको भरना पड़ सकता है।
नेशनल डेस्क।