-
Advertisement
कंधे के पीछे खड़े होकर जानकारियां चुरा रहे हैं लोग, जानें कैसे बचें
नई दिल्ली। कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बजाय अगर कोई कंधे पर टिककर आपकी निजी जानकारियां चुरा ले तो वह धोखाधड़ी बन जाता है। आजकल कंधे से टिककर जानकारियां चुराने का रिवाज बनता जा रहा है। इसे शोल्डर सर्फिंग स्कैम (Shoulder Surfing Scam) कहते हैं। इसमें स्कैमर्स आपके आसपास खड़े होकर निजी जानकारी चुरा लेते हैं और आपको कंगाल बना देते हैं।
ये स्कैम मुख्त तौर पर एटीएम केबिन, कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट और कम भीड़-भाड़ वाली जगह पर अंजाम दिया जाता है। इसमें स्कैमर्स (Scammers) आपके आसपास आकर खड़े हो जाते हैं और जब आप मोबाइल, टैबलेट या किसी दूसरे गैजेट्स (Gadgets) में अपनी निजी जानकारी भर रहे होते हैं, तो ये उसकी रिकॉर्डिंग (Recording) कर लेते हैं या उसे याद कर लेते हैं। इसके बाद स्कैमर्स उस जानकारी के जरिए आपको चूना लगाते हैं।
यह भी पढ़े:अगले साल तक दिवालिया हो सकता है ChatGPT, छाया नकदी का संकट
ATM में सबसे ज्यादा होता है यूज
शोल्डर सर्फिंग स्कैम सबसे ज्यादा एटीएम में होता है, जहां स्कैमर्स आपके पीछे आकर खड़े हो जाते हैं और जब आप एटीएम (ATM) से पैसे निकाल रहे होते हैं। तो ये आपकी निजी जानकारी को चुरा लेते हैं। कई बार पैसे अटकने पर ये आपकी मदद के बहाने एटीएम कार्ड भी बदल लेते हैं और आपको कंगाल बना देते हैं।
यह है बचने का आसान तरीका
इस स्कैम से बचने का तरीका बहुत आसान है। जब भी आप एटीएम या इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) का यूज करें, तो अपनी निजी जानकारी को छुपाकर फिल करें। वहीं, आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कहीं कोई कैमरा आपकी रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहा।