-
Advertisement
‘हनुमान’ ने लोगों को बनाया दीवाना, 100 करोड़ से बस इतनी दूर
नेशनल डेस्क। तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ (Hanuman) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) को हिलाकर रख दिया है। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। फिल्म को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सुपरहीरो तेजा ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दिवाना बना दिया है। यही कारण है कि साउथ की ये पिक्चर हर दिन बेहतरीन कमाई कर रही है। हनुमान मूवी ने 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, तब से अब तक मूवी जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म को भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड में काफी प्यार मिल रहा है। नोट छापने का सिलसिला छठे दिन भी जारी है। आइए जानते हैं कि एक्टर की इस मूवी ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की….
#HANUMAN the film is a cinematic masterpiece with captivating scenes depicting our sanatan dharm! The CGI and VFX in the movie were the icing on the cake.
I commend the makers of the film; their hard work was clearly visible.
Well done @PrasanthVarma, @tejasajja123,… pic.twitter.com/EeS6z1LEGI— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 17, 2024
बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रही ‘हनुमान’ की रफ्तार
पहले दिन मूवी ने 8.05 करोड़ रुपये की कमाई से ओपनिंग की थी। उसके बाद से मूवी की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार नहीं थम रही। इसी के साथ ये फिल्म साल 2024 की पहली हिट फिल्म (Hit Movie) बन गई है। वहीं, अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का लेटेस्ट रिपोर्ट भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘हनुमान’ ने रिलीज के छठे दिन पर 11.50 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 80.46 करोड़ रुपये हुआ है। मूवी की रफ्तार देखकर यही लग रहा है कि वीकेंड पर ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
Respected sir
Thanks a lot for your kind words & appreciation
Means a lot sir 😊#HanuMan https://t.co/unJ6IOjYMz— Teja Sajja (@tejasajja123) January 18, 2024
मंत्री जी किशन रेड्डी और अनुराग से मिले तेजा
एक्टर तेजा सज्जा (Actor Teja Sajja) की एक्टिंग को जमकर सराहा जा रहा है। इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक्टर तेजा से मुलाकात की है और साक ही तेजा को सम्मानित भी किया है। इसके साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने भी तेजा से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने एक्स पर शेयर की हैं।