-
Advertisement
T20 World Cup 2024 : सुपर-8 में टीम इंडिया का कब किससे मुकाबला, यह रहा शेड्यूल
Super-8 Match Schedule : नेशनल डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम सुपर 8 में शामिल हो चुकी है। ऐसे में भारतीय फैंस भी यह जानने में इच्छुक होंगे कि आखिर टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला सुपर 8 में कब किस टीम से होने वाला है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कब किस टीम के साथ इंडिया क्रिकेट टीम (Indian Team) मुकाबला करेगी। आपको बता दें, अब तक 7 टीमें सुपर-8 में पहुंच चुकी हैं। वहीं, आठवीं टीम के लिए कौन की टीम क्वालीफाई करती है।
Only one Super Eight spot is up for grabs after Scotland were knocked out of the #T20WorldCup 👀
➡ https://t.co/9pDc0Su8Po pic.twitter.com/mEAzivEBua
— ICC (@ICC) June 16, 2024
पहला मुकाबला 19 जून को
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 8 में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम और आयरलैंड (Ireland) की टीम में से एक टीम का सलेक्शन होना है। लेकिन, बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम ही यहां मजबूत टीम मानी जा रही है। बांग्लादेश का आखिरी मैच नेपाल (Nepal) के साथ है। बता दें, सुपर 8 मुकाबलों की शुरुआत 19 जून से होने वाली है। सुपर 8 में पहला मुकाबला अमेरिका (America) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 20 जून को होगा जो इंग्लैंड (England) और वेस्टइंडीज (west indies) के साथ खेला जाएगा। इसके बाद 20 जून को ही भारतीय टीम भी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। सुपर 8 के पहले ग्रुप में, भारत ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड के नाम शामिल हैं जबकि, ग्रुप 2 में इंग्लैंड अमेरिका साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम के नाम शामिल हैं।
पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम के इस दिन होंगे मुकाबले : सुपर 8 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) का दूसरा मुकाबला 22 जून को खेलेगी। अगर बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम नेपाल (Nepal) से जीत जाती है तो बनगलादेश की टीम के साथ यह मुकाबला होगा। वहीं, 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के आमने सामने होंगी।