-
Advertisement
ICC World Cup 2023 : धर्मशाला में मैच देखने के लिए जानें पार्किंग स्पेस और रूट
धर्मशाला। धर्मशाला में 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए जहां एक ओर मैदान पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं मैच देखने वाले वाले दर्शकों और पर्यटकों की गाड़ियों की पार्किंग का भी इंतजाम कर लिया गया है। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों की पार्किंग के लिए अलग-अलग जगहों को चिन्हित किया है। इसमें सबसे बड़ी पार्किंग पुलिस ग्राउंड धर्मशाला की होगी, जिसमें 800 गाड़ियों को पार्क किया जाएगा।
एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस पार्किंग स्थलों की पहचान के साथ गाड़ियों के रूट भी निर्धारित किए हैं। पठानकोट की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए वाया चंबी तथा शिमला/मंडी की और से आने वाली गाड़ियों को पालमपुर वाया चैतड़ू से धर्मशाला की ओर भेजा जाएगा। अगर ट्रैफिक अधिक रहता है तो वाया सकोह मार्ग में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था की जाएगी। धर्मशाला में मैच के दौरान मुख्य पार्किंग पुलिस मैदान में होगी, जहां लगभग 800 के करीब गाड़ियों को पार्क करने का इंतजाम है। इसके अलावा फुटबॉल ग्राउंड, दाड़ी ग्राउंड और जोराबर स्टेडियम सहित अन्य जगहों पर भी पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
इन तारीखों पर होंगे मैच
धर्मशाला में पांच मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मैच होगा। 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। भारत का न्यूजीलैंड से 22 अक्टूबर को सामना होगा। इसके बाद 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजलैंड के बीच मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े:Asian Games 2023: स्क्वॉश में भारत की महिला टीम सेमीफाइनल में, मेडल पक्का