-
Advertisement
एएफसी महिला एशियाई कप: फिलीपींस को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा कोरिया
पुणे। कोरिया गणराज्य ने गुरुवार को यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एएफसी महिला एशियाई कप 2022 के सेमीफाइनल में फिलीपींस पर 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली। महिला एशियाई कप में 13 मैचों में, कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) चार बार सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, एक बार तीसरे और तीन बार चौथा स्थान हासिल कर चुका है।
यह भी पढ़ें- Union Budget: खेल बजट बढ़ा, नेहरू-राजीव नाम वाली संस्थाओं की कटी जेब
कोरिया को पहली बार फाइनल में पहुंचाने के लिए, चो सो-ह्यून और सोन ह्वा-योन ने फिलीपींस के खिलाफ दो गोल दागे।फिलीपींस, अपने पहले एएफसी महिला एशियाई कप सेमीफाइनल में खेल रही थी। उन्होंने पूरे मैच में काफी प्रयास किए। लेकिन वह जीत न सके। फीफा महिला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया / न्यूजीलैंड में उनका भाग लेने की उम्मीद कर सकते हैं।
कोरिया गणराज्य ने शुरू से ही भारी दबाव बनाने में कोई समय बर्बाद नहीं किया और चौथे मिनट में ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे चो सो-ह्यून ने फिलीपींस के गोलकीपर को पीछे छोड़ते हुए गोल कर टीम को बढ़त दिला दी।अपनी पहली सेमीफाइनल उपस्थिति में प्रभावित करने के लिए उत्सुक फिलीपींस शुरुआती झटके से अप्रभावित था। लेकिन उनकी खिलाड़ियों ने प्रयास करना नहीं छोड़ा।हालांकि, कोरिया बढ़त लेने के बाद भी मौके बनाते रहा, लेकिन विपक्षी टीम ने उनके सभी मौकों को असफल कर दिया। कोरिया गणराज्य हालांकि, हर बार खतरनाक दिख रहा था और 34वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया, जब सोन ने दूसरा गोल दाग दिया। इस प्रकार कोरिया ने फिलीपींस को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
–आईएएनएस