-
Advertisement
कुलदीप राठौर ने मनाया अपना जन्मदिन
शिमला। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Rathore) ने सोमवार को अपना जन्मदिन (Birthday) मनाया। इस अवसर पर उन्होंने जिस स्कूल में 8वीं तक शिक्षा ग्रहण की थी, उस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारकंडा में जाकर वाटर प्यूरीफायर (Water Purifier) डोनेट किया।
कुलदीप राठौर ने इसके पश्चात नारकंडा के जंगल में पौधारोपण भी किया।
कुलदीप राठौर के जन्मदिन पर श्याम रीजेंसी में स्पोर्ट्स कल्चर एंड टूरिज्म एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें भी कुलदीप राठौर ने शिरकत की।
इस समारोह में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। सभी लोगों ने कुलदीप सिंह राठौर के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें मालाओं से लादकर आशीर्वाद प्रदान किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group