- Advertisement -
शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Pradesh Congress President Kuldeep Singh Rathore) के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर 17 जनवरी को कुनिहार में प्रस्तावित अभिनंदन रैली ( Abhinandan Rally)को फिलहाल स्थगित कर दिया है। राठौर ने यह फैसला खराब मौसम के पूर्वानुमान के चलते लिया है। कुलदीप सिंह राठौर ने सोमवार को बताया कि सोलन जिला के कांग्रेस (Congress) के पूर्व पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के आग्रह पर प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के चुनाव क्षेत्र अर्की के कुनिहार में अभिनंदन रैली के आयोजन को उन्होंने अपनी सहमति दे दी थी।
इस रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के साथ साथ आनंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, सह प्रभारी गुरु कीरत सिंह, प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होने थे। मौसम के मिजाज को देखते हुए व मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते इस आयोजन को फिलहाल उन्होंने स्थागित करने का निर्णय लिया है। राठौर (Rathore) ने बताया है कि इस आयोजन की अगली तारीख मौसम के ठीक होने के बाद तय की जाएगी। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व जन विरोधी निर्णयों के विरोध में कुनिहार में ही एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस एकजुट होकर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों व जिलों में पार्टी की मजबूती ओर एकजुटता के लिए ऐसे अनके आयोजन करेगी। इन आयोजनों में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
- Advertisement -