-
Advertisement
बीमार लोगों के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर से शाकटी पहुंची मेडिकल टीम
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज वाले दुर्गम इलाके शाकटी (Shakti) में कुछ लोगों के बीमार होने की खबर पर जिला प्रशासन ने गुरुवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर (Airforce Helicopter) की मदद से मेडिकल टीम भेजी। बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हेलीकॉप्टर को नदी के किनारे उतारा गया। टीम में एक चिकित्सक और फार्मासिस्ट शामिल है। दवाओं के साथ हेलीकॉप्टर से लोगों के लिए 1.3 टन राशन (Ration) भी भेजा गया है।
यह भी पढ़े:गडकरी से मिलीं प्रतिभा सिंह; बताई सड़कों की हालत, मांगी केंद्र से मदद
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि शाकटी में सड़क सुविधा न होने कारण मरीजों का इलाज चुनौतीपूर्ण था। प्रशासन की ओर से इस कार्य के लिए वायुसेना की मदद ली गई। मेडिकल टीम (Medical Team) वहां जाकर लोगों का इलाज करेगी और आवश्यक दवाओं का वितरण भी करेगी।
हेलीकॉप्टर उतारना बड़ी चुनौती थी
हेलीकॉप्टर को शाकटी के साथ लगती नदी के किनारे उतारना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन विंग कमांडर शैलेश सिंह की अगुवाई में यह मुमकिन हो पाया है। उपायुक्त ने कहा कि हेलीकॉप्टर से 1.3 टन अनाज भी शैंशर ले जाया गया है, जो कि 8 उचित मूल्यों की दुकानों का नोडल स्थान है। इससे शैंशर के साथ लगती पंचायतों की उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से राशन उपलब्ध होगा।