- Advertisement -
कुल्लू। जिला पुलिस ने इटली के नागरिक को डेढ किलो चरस( Charas) के साथ गिरफ्तार( Arrest) किया है। पुलिस ने बजौरा में रात के समय नाका लगाया था। इस दौरान दिल्ली जा रही एक एक निजी वॉल्वो बस( Private volvo bus) को तलाशी के लिए रोका। इस बस में सवार सवार इटली का नागरिक 52 वर्षीय क्लाउडियो पिक्सीरिली पुलिस( Police) को देखकर घबरा गया था। आरोपी के पास एक बैग था जिसमें एक तरफ चरस रखकर उसने इसे सील कर दिया था ताकि किसी की नजर न पड़े। जब पुलिस ने जब बैग को खोला तो उसके अंदर से डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद हुई।
बताया जा रहा है कि यह इटली का नागरिक दो सप्ताह पहले मनाली आया था और वहां पर एक गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। रविवार को मनाली से दिल्ली के लिए चलाई जा रही निजी वॉल्वो बस चरस की खेप के साथ दिल्ली जा रहा था। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इटली के नागरिक को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है कि आखिर वह चरस कहां से आया था। उन्होंने बताया पुलिस ने जिला कुल्लू से चरस माफिया के खिलाफ अभियान चलाया है। इसके तहत चरस का कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है।
- Advertisement -