-
Advertisement
Kullu में पकड़ी 209 किलो भुक्की, Punjab के 2 लोग श्रीनगर से लाए थे खेप
कुल्लू/ सोलन। हिमाचल प्रदेश में पुलिस( Police) नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। आए दिन पुलिस अवैध रुप से नशे के सामान के साथ लोगों को पकड़ भी रही है। इसी कड़ी में कुल्लू ( kullu) में श्रीनगर से लाई जा रही भुक्की व सोलन में चरस के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। दोनों मामलों में पुलिस ने केस ( case)दर्ज कर लिया है आगे छानबीन की जा रही है। कुल्लू पुलिस ने बजौरा में नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार रात को 209.706 किलोग्राम भुक्की बरामद की है। यह भुक्की ट्रक ( पीबी 06डी 6166) से पकड़ी है। इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार( Arrest) किया है। पुलिस के अनुसार सुखदीप सिंह ( 24) पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी पुरोवाल गुरदासपुर और दीप शराम( 20) पुत्र बच्चन लाल निवासी काहना जबकर गुरदासपुर पंजाब भुक्की की इस खेप को श्रीनगर से लेकर आए थे। कुल्लू में के बजौरा में तस्कर नशे की खेप के साथ पकड़े गए। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने दोनों तस्करों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि तस्करों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। नशे की इस खेप की डिलीवरी कहां होनी थी इसका भी पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :- #Himachal में नशा माफिया: तीन किलो से ज्यादा #Charas और चिट्टे के साथ तीन धरे
उधर सोलन में रात को पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 21 .11 ग्राम चरस पकड़ी है।सदर पुलिस थाना सोलन के तहत शहर पुलिस चौकी के प्रभारी शेर सिंह की अगुवाई मे टीम गश्त कर रही थी। जैसे ही पुलिस टीम शहर के मोहन पार्क पहुंची तो वहां पर सड़क पर एक युवक पैदल आ रहा था। वह पुलिस को देख कर इधर-उधर देखने लगा। शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 21 .11 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए युवक की पहचान नगाली निवासी पुष्पेंद्र पंडित के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि एएसपी अशोक वर्मा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…