-
Advertisement
कुल्लू पुलिस ने नेपाली मूल के महिला व पुरुष से पकड़ी 10 किलो चरस
कुल्लू। हिमाचल पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। मंडी के बाद कुल्लू में भी नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। जिला कुल्लू के जरी पुलिस चौकी की टीम ने नेपाली मूल ( Nepali origin) की महिला व पुरुष से 10 किलो 130 ग्राम चरस ( charas) बरामद की है। दोनों को गिरफ्तार ( Arrest) कर लिया है और मामले जी जांच की जा रही है। जरी पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी ( Manikarn Valley)के चील मोड पर ऋषभ कैफे के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान जोख बहादुर पुन ( 39) पुत्र राम कुमार पुन निवासी धवाड, आंचल रावती , नेपाल व दिल कुमारी घर्ती पुत्री तेज मान धर्ती निवासी रावती नेपाल पैदल जरी की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने शक के आदार पर दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 10 किलो 130 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया है औरआगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal : सड़क चौड़ी करने उतरी महिलाओं ने पत्थरों और डंडों से पीटा व्यक्ति, क्रॉस केस
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए गश्त व नाकाबंदी बढ़ाई है, जिससे ज़िला में हर दिन नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीती रात मणिकर्ण घाटी के चील मोड पर नेपाली मूल के महिला व पुरुष से 10 किलो चरस बरामद की हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और कहां पर बेचनी थी । इस धंधे में इनके साथ कौन-कौन लोग जुड़े है, इसकी छानबीन की जा रही है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…