-
Advertisement
कुल्लू पुलिस ने बंजार में अढाई किलो चरस के साथ पकड़ा व्यक्ति
कुल्लू। नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस (kullu Police)का अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में पुलिस की एसआईयू( SIU)टीम ने बंजार( Banjar) के घर्टगाड़ में गश्त व नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 514 ग्राम चरस ( Charas)बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय हेमराज पुत्र बुधराम निवासी गांव आना तहसील बंजार जिला कुल्लू निवासी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में पुलिस की बड़ी कारवाई, युवक के घर एएसपी ने मारा छापा; पकड़ी नगदी, चरस और चिट्टा
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 2 किलो 514 ग्राम चरस बरामद की है। व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस रिमांड में व्यक्ति से गहन पूछताछ की जाएगी कि यह चरस उसने कहां से खरीदी है और इसकी सप्लाई कहां पर देनी थी। इसकी पूरी छानबीन की जाएगी।