-
Advertisement
वोल्वो बस में सवार यूपी के युवक से पुलिस ने पकड़ी साढ़े छह किलो चरस
कुल्लू। कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में भुंतर पुलिस की टीम ने बजौरा नाके पर वोल्वो बस में चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के एक युवक से 6 किलो 528 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनाली से दिल्ली जा रही वोल्वो बस में बजौरा नाके पर जब तलाशी ली तो एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया जिसके बैग की तलाशी लेने पर 6 किलो 528 ग्राम चरस बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें: Himachal: बिना कागजात के स्पोर्ट्स गुड्स और बीड़ी ले जाने पर 14.45 लाख जुर्माना
इस संबंध में एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि युवक की पहचान कुशविंद निवासी बांदा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 केतहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। चरस तस्कर युवक को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिमांड में युवक से गहन पूछताछ की जाएगी जिसमें यह चरस की खेप उसने कहां से खरीदी है उसकी छानबीन की जाएगी और उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group