-
Advertisement
ऑक्सीजन की कमी ने ली 24 की जान-मरने वालों में 23 कोरोना मरीज
कोरोना काल में हर पल कुछ ना कुछ परेशान करने वाली घटना सामने आती है,इसी तरह की एक खबर सामने आ रही है,जिसमें बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 की जान चली गई। मरने वालों में 23 कोरोना (Corona) के मरीज थे। घटना कर्नाटक के चामराजनगर (Chamarajanagar district in Karnataka) जिले की है। चामाराजानगर जिला बेंगलुरु (Bengaluru)से करीब 175 किलोमीटर दूर है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर हालात का जायजा लेने चामाराजानगर रवाना हो गए हैं। जिले के प्रभारी मंत्री एस सुरेश कुमार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। कुमार ने कहा है कि ऑक्सीजन की कमी के लिए जो लोग भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ेः कोरोना देश के लिए बना अभिशाप- साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले, 3417 ने तोड़ा दम
कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में शामिल कर्नाटक में बेड, ऑक्सीजन (Oxygen) और दवाओं की कमी के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है और उन्हें सभी जरूरी आवश्यकताओं की आपूर्ति का भरोसा दिलाया है।मंगलवार को कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई गई है।देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections in Five States) के नतीजों के बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में लगातार अभिशाप बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,68,147 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी दौरान 3417 लोगों की जान गई है। इसी अवधि में रिकवर करने वालों का आंकड़ा 3,00,732 रहा है। इस वक्त देश में सक्रिय मामले 34,13,642 है,जबकि कुल (Infected Cases) संक्रमितों का आंकड़ा 1,99,25,604 पहुंच गया है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,18,959 पहुंच गई है।