-
Advertisement
बारालाचा में फंसे थे 37 लोग, लाहुल पुलिस व बीआरओ ने आधी रात को रेस्कयू किए
केलांग। हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल- स्पीति ( Lahul-Spiti)में ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग ( Manali-Leh Road) के बंद हो गया। मार्ग बंद होने के बाद बारालाचा में गुरुवार रात को बर्फ के बीच कई वाहन और लोग भी फंसे रहे।
यह भी पढ़ें: सात राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटक आज से साथ लाएंगे कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट
इन लोगों को निकालने के लिए रात को बीआर 70 आरसीसी और लाहुल स्पीति पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में संयुक्त रेस्क्यू अभियान ( Rescue campaign) चलाया गया। शून्य से 25 डिग्री के आसपास बीआरओ और पुलिस के जवानों ने यहां फंसी महिलाओं और बच्चों सहित कुल 37 यात्रियों को निकालकर दारचा पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: बुखार-सर्दी व जुकाम हुआ तो नहीं चढ़ने दिया जाएगा बस में, होगी थर्मल स्कैनिंग!
इस अभियान के चलते 16 वाहनों को सुरक्षित रूप से दारचा पहुंचाया गया लेकिन अभी भी 41 वाहन बरलाचा दर्रा में फंसे हुए हैं।जिनको निकालने के लिए बीआरओ की टीम सड़क को बहाल करने में जुटी है। एसपी मानव वर्मा ( SP Manav Verma)कहा कि कुल 37 यात्रियों को निकालकर दारचा पहुंचाया गया है। बदलते मौतम में गुरुवार रात को रोहतांग, कुंजुम दर्रा सहित ऊंची चोटियों में ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group