-
Advertisement
एक ऐसा मंदिर यहां चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला
मंदिर में लोग जाते हैं, फूल,पैसा या फिर सोना-चांदी चढ़ाते हैं। क्या आपने कभी देखा की लोग चप्पल चढ़ाते हैं। लेकिन एक ऐसा मंदिर है यहां लोग मां को खुश करने के लिए चप्पल चढ़ाते हैं। कर्नाटक के गुलबर्ग जिले (Gulbarga district of Karnataka) में स्थित लकम्मा देवी के मंदिर (Lakma Devi temple) में भक्त बड़ी संख्या में आते हैं,लेकिन उनके हाथ में फूल की जगह चप्पल (Devotees offer garland of slippers) होती है। वह मां को खुश करने के लिए ऐसा करते हैं।
यह भी पढ़ें: महिलाओं में चुगली करने की आदत का क्या है राज-जानकर हो जाएंगे लोटपोट
कहा जाता है कि ये एक ऐसा मंदिर है जहां हर वर्ष फुटवियर फेस्टिवल ( (Footwear Festival)का आयोजन होता है, जिसमें अलग-अलग गांवों से लोग चप्पल चढ़ाने आते हैं। हर वर्ष ये दिवाली के छठे दिन मनाया जाता है। लोग मन्नत मांगते हैं और पूरा होने के लिए मंदिर के बाहर के एक पेड़ पर चप्पलें टांगते हैं। ऐसी मान्यता है कि चप्पल चढ़ाने से माता उनकी चढ़ाई गईं चप्पलों को पहनकर रात में घूमती हैं और बुरी शक्ति से उन्हें बचाती हैं। बताते हैं कि पहले यहां बैलों की बलि दी जाती थी, मगर बलि पर रोक के बाद से ये परंपरा शुरू हो गई। यानी चप्पल की माला बांधने की परंपरा शुरू हो गई है। इस दिन के लिए लोग पूरा वर्ष इंतजार करते हैं।
