-
Advertisement
हिमाचल का एक और वीर सपूत मातृभूमि पर शहीद, रिकांगपिओ में पाई शहादत
केलांग। भारत माता की रक्षा करता हुआ हिमाचल (Himachal) का एक और वीर सपूत शहीद हो गया। रिकांगपिओ (Reckongpeo) में लैडस्लाइड की चपेट में आने से लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti ) के बेटे ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। गोहराम गांव से संबंध रखने वाले लांस नायक राजेश कुमार (Rakesh Kumar) ऋषि डागरी पोस्ट पर तैनात थे, तभी अचानक लैंडस्लाइड हो गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल का जवान पंचतत्व में विलीन, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
लैंडस्लाइड (Landslide) की चपेट में आने से वह घायल हो गए थे। शहीद राजेश कुमार का पार्थिव शरीर कल कुल्लू (Kullu) लाया जाएगा। यहां पर उन्हें सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी जाएगी। वहीं, मंत्री रामलाल मार्कंड़य (Minister Ramlal Markanda) ने शहीद राजेश कुमार की शहादत पर शोक प्रकट किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page