-
Advertisement
मकान मालिक ने नाबालिग के छत पर बुलाकर की छेड़छाड़, पुलिस के किया गिरफ्तार
शिमला। हिमाचल में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। जिला शिमला में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ( Police)ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार( Arrest) कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़ेः Big Breaking: बुजुर्ग महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि वह सुन्नी में किराए के कमरे में रहती है। बीते रविवार रात करीब 8 बजे वह अपने कमरे में खाना बना रही थी। इस दौरान उसका मकान मालिक देव प्रकाश कमरे के बाहर आया और उसे बाहर आने को कहा। कमरे से बाहर आने पर आरोपी उसे घर की छत पर ले गया। जहां उसने जबरदस्ती छूने की कोशिश की। विरोध जताने पर भी जब आरोपी नहीं माना तो बामुश्किल वह छत से भागकर अपने कमरे में आई और अंदर से कुंडी लगा ली। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसे अपने कमरे में आने के लिए भी कहा। सोमवार सुबह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।सुन्नी पुलिस चौकी के एएसआई के अननुसार पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। इस का बाद पुलिस ने घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।