-
Advertisement
मंडी: धर्मपुर के साहन गांव में लोगों पर टूटा ‘मुसीबतों का पहाड़’, डर के साए में बीती रात
मंडी। पूरे प्रदेश में बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन के मामले सामने आए हैं. इस दौरान कई लोगों की मौत भी हुई है. मंडी जिला में भी पिछले दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जिला में बारिश के चलते जहां कई सड़क मार्ग अवरूद्ध हुए हैं, वहीं कई लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं।ताजा मामले में मंडी जिला के उपमंडल धर्मपुर के तहत पड़ने वाले साहन गांव में पहाड़ी दरकने से पांच परिवारों की 10 बीघा जमीन पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। पूरी जमीन 25 से 30 फीट मलबे के नीचे दब गई है. इस घटना के कारण साहन गांव के लोगों ने डर के साए में पूरी रात गुजारी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में फटा बादलः बह गई सड़क, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त-कई गांवों का संपर्क टूटा
सुबह होते ही पंचातय प्रधान दान सिंह व वार्ड सदस्य सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. स्थानीय निवासी जीत सिंह, भाग सिंह, जय सिंह, देश राज, बीरबल, सुरेश कुमार, हंस राज और सोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव के सामने वाली पहाड़ी रात भर धमाकों के साथ गिरती रही, जिससे उन्हें डर के साए में रात गुजारनी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण पहाडी में दरारें आ गई थी, जिसके बाद पहाड़ी दरक गई, इसके साथ ही वहां पर निर्माणाधीन सड़क भी मलबे की चपेट में आई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page