-
Advertisement
मनाली-लेह हाईवे पर फिर लैंडस्लाइड, एक घंटे तक बंद रहा रास्ता
कुल्लू । मनाली-लेह हाईवे पर सोमवार शाम को एक ट्रक लैंडस्लाइड (Landslide) की चपेट में आ गया। इस हादसे में किसी तरह का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन हाईवे करीब एक घंटे तक बंद रहा। इससे मनाली से केलांग (Manali Kaylong High Way) जा रहे वाहन फंस गए। फंसे वाहनों में HRTC की बस भी शामिल थी। BRO मदद से रास्ता खुला।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को सिस्सू नर्सरी के पास अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। उसकी चपेट में मनाली से केलांग जा रहा एक ट्रक आ गया। करीब एक घंटे तक मनाली-केलांग-मनाली मार्ग अवरूद्ध रहा। सूचना के बाद बीआरओ की मशीन मौके पर पहुंची और और कड़ी मशक्कत के बाद मनाली-केलांग सड़क को यातायात के लिए बहाल किया गया।
यह भी पढ़े:शिमला को लैंडस्लाइड से निजात दिलाने सुधरेगा शहर का ड्रेनेज सिस्टम, होगा सर्वे
निगुलसरी के पास बहाल नहीं हो पाया एनएच-5
किन्नौर जिले के निगुलसरी (Nigulsari in Kinnaur District) में पहाड़ी दरकने से बाधित नेशनल हाईवे-पांच चार दिन बाद भी यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाया है। जिले की 73 पंचायतें अभी भी देश-दुनिया से कटा हुई हैं। ऐसे में जिले के हजारों लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। हालांकि एनएच बहाली का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और अब तक करीब 330 मीटर सड़क का निर्माण कर दिया गया है, जबकि चट्टानी इलाके में सड़क निर्माण में अभी और वक्त लगेगा।