-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: नामांकन वापसी के आखिरी दिन चेतन बरागटा गायब!, ढूंढ रहे बीजेपी के शीर्ष नेता
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal) में उपचुनाव के नामांकन वापसी का आज आखिरी दिन है। जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में बीजेपी (BJP) से बागी हुए चेतन बरागटा नामांकन वापसी के अंतिम दिन बुधवार को अचानक गायब हो गए हैं। उनका मोबाइल नंबर भी ऑफ बताया जा रहा है। इधर, मंगलवार शाम से ही बीजेपी के शीर्ष नेता उन्हें ढूंढने में लगे हुए हैं। दरअसल, सीएम सहित बीजेपी के तमाम नेता यह कह चुके हैं कि चेतन अपना नामांकन वापस लेंगे और पार्टी में कोई बगावत नहीं है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल उपचुनाव: ब्रिगेडियर का प्रतिभा पर पलटवार, कारगिल वॉर में अकेले मंडी-कुल्लू ने खोए 13 सपूत, जनता देगी जवाब
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि पार्टी द्वारा नाम वापसी का दबाव ना बना पाए, इसलिए चेतन बरागटा अपना फोन ऑफ कर बीजेपी नेताओं की पहुंच से दूर चले गए हैं। चेतन के बागी तेवर ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है। अगर चेतन बरागटा नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो जुब्बल कोटखाई उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा। इसका सबसे ज्यादा नुकसान बीजेपी को ही होगा। चेतन के बागी होने से पार्टी का एक धरा पहले ही बगावत कर चुका है। अगर कार्डर में भी बगावत की आंच लगी तो बीजेपी जुब्बल कोटखाई उपचुनाव हार सकती है। यही वजह है कि चेतन बरागटा का पता लगाने के लिए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ता को फील्ड में उतार दिया है।
बता दें कि आज विजया अष्टमी के दिन
सुबह नौ बजे वीडियो संदेश पोस्ट किया है। सुबह करीब नौ बजे चेतन बरागटा ने 40 सेकेंड का वीडियो संदेश पोस्ट किया है। वीडियो संदेश में चेतन बरागटा ने दुर्गा अष्टमी पर जनता से आशीर्वाद मांगा है और सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं।