- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय पर आगामी 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इस सीट से कांग्रेस (Congress) ने प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) को अपना प्रत्याशी बनाया है। बीते दिनों चुनावी रैली के दौरान उनके एक विवादित बयान ने बीजेपी (BJP) को बड़ा सियासी मुद्दा दे दिया है। बीजेपी अब इस मुद्दे को भुनाने में जुट गई है। बीजेपी प्रत्याशी और कारगिल योद्धा ब्रिगेडियर खुशाल सिंह (Brigadier Khushal Singh) ने अपने चिर प्रतिद्वंदी प्रतिभा सिंह पर जबरदस्त हमला किया है। ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
बीजेपी प्रत्याशी खुशाल ठाकुर ने कुल्लू विधानसभा में 4 नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट मांगे।बीजेपी प्रत्याशी बिग्रेडियर खुशाल ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के बयान पर कहा कि कारगिल युद्व विश्व की सबसे ऊंची जगह पर लड़ी गई लड़ाई थी। यह कोई छोटी लड़ाई नहीं थी। इस युद्ध में देश के 527 रणबांकुरों ने अपनी शहादत दी थी। अकेले कुल्लू-मंडी के 13 वीरों ने अपने प्राणों की शाहादत दी।
उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह को जनता जवाब देगी। ब्रिगेडियर खुशाल ने कहा कि मैंने कारगिल युद्व को नजदीक से देखा है। मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। उनको इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि राम स्वरूप शर्मा हमारे बीच में नहीं है। उनके द्वारा जनता से किए वायदें और अधूरे कामों को पूरा करने का वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भू-भूजोत टनल सामरिक दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण है। जिसके लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा।
- Advertisement -