-
Advertisement

एक घर से ही उठी चार अर्थियां ,पंडोह हादसे में जान गंवाने वालों का किया अंतिम संस्कार
Himachal Accident : मंडी के पंडोह में हुए दर्दनाक कार हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे में बारात से लौट रहे दूल्हे के बड़े भाई-भाभी व भतीजी समेत चार लोगों की अर्थियां एक ही घर से उठी और एक ही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम विदाई में हर कोई गमगीन हो गया। नगालनी के श्मशान घाट पर मृतक दूनी चंद, कांता देवी और उनकी दुधमुंही बच्ची किंजल तथा नेपाल निवासी मीना देवी की चिताओं को शेर सिंह यानी दूल्हे मुखाग्नि दी।
हादसे में पांचवे मृतक डाहलू राम निवासी नौण का उनके पैतृक गांव के स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। दिल दहलाने वाले इस हादसे से समूचे इलाके में शोक की लहर है। पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके के लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता दिखाई है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई बारात से वापस लौट रहे दूल्हे के बड़े भाई का परिवार दुनिया छोड़ गया।
बता दें कि सेगली से भाटकी धार गई बारात की वापसी पर बड़े भाई दूनी चंद समेत उसकी पत्नी, एक दुधमुही बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि प्रशासन द्वारा मृतकों के प्रत्येक परिवारजनों को 25-25 हजार रुपये की राहत राशि मौके पर दी गई। गोहर प्रशासन पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है। अन्य राहत राशि नियमानुसार प्रदान कर दी जा रही है।
संजीव कुमार